Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेटी की शादी में बीफ खिलाने के लिए बाप ने पुलिस से मांगी परमिशन तो मिला ये करारा जवाब

बेटी की शादी में बीफ खिलाने के लिए बाप ने पुलिस से मांगी परमिशन तो मिला ये करारा जवाब

यूपी में अवैध बूचड़खानों पर एक्शन के बाद एक तरफ आज से पूरे प्रदेश में मीट कारोबारी हड़ताल पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद में एक परिवार ने पुलिस से बीफ खाने की अनुमति मांगी तो पुलिस ने इनकार कर दिया है.

Advertisement
  • March 27, 2017 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में अवैध बूचड़खानों पर एक्शन के बाद एक तरफ आज से पूरे प्रदेश में मीट कारोबारी हड़ताल पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद में एक परिवार ने पुलिस से बीफ खाने की अनुमति मांगी तो पुलिस ने इनकार कर दिया है. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के एक परिवार ने शादी में बीफ के उपयोग के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन पुलिस ने ये कहकर उसकी अनुमति नहीं दी कि राज्य में अवैध बूचड़खानों पर रोक लगा दी गई है. पुलिस के इनकार के बाद लड़की के पिता सरफराज ने बताया कि पुलिस ने केवल चिकेन के उपयोग के लिए अनुमति दी है.

गौरतलब है कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई के विरोध में उत्तर प्रदेश के मीट कारोबारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. हालांकि ये हड़ताल अघोषित तौर पर दो दिन पहले से ही चल रही है लेकिन सोमवार से इसे राज्य भर में लागू किया जा रहा है.

प्रशासन की कार्रवाई के चलते ज्यादातर मीट की दुकानों के बंद होने की स्थिति में आ जाने से अब मांस व्यापारियों के संगठन ने राज्य भर में हड़ताल करके सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है.
 
बता दें कि राज्य में सड़क के किनारे दुकान खोलकर मीट नहीं बेचे जा सकेंगे. उत्तर प्रदेश में स्लॉटर हाउस और अवैध बूचड़खाने पर पाबंदी के बाद अब छोटे दुकानदारों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ पुलिस भी सक्रिय होकर मीट के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Tags

Advertisement