यूपी के फर्रुखाबाद स्थिति फतेहगढ़ जिला जेल में कैदियों का विरोध प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब अच्छे खाने और सुविधाओं की मांग कर रहे कैदियों ने पुलिस अधिकारियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद स्थिति फतेहगढ़ जिला जेल में कैदियों का विरोध प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब अच्छे खाने और सुविधाओं की मांग कर रहे कैदियों ने पुलिस अधिकारियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
रिपोर्ट के मुताबिक कैदियों ने जेल के अंदर तोड़फोड़ और आगजनी भी की. कैदी जेल की छत पर चढ़कर पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करने लगे. कैदियों के उग्र होने के बाद जेल में हंगामा मच गया और पुलिस के लिए स्थित नियंत्रण में लाना मुश्किल हो गया.
कैदी का बीमार होना बना वजह
यह विरोध तब शुरू हुआ जब जेल में एक कैदी बीमार पड़ गया था. उसके बीमार होने की वजह जेल में दिया गया खराब गुणवत्ता का खाना बताया जा रहा है. उसका आरोप है कि अस्पताल ले जाने पर उससे दवाई के लिए ज्यादा पैसे मांगे गए. जब अन्य कैदियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने जेल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
जेल डॉक्टर को किया निलंबित
सभी कैदी जेल की छत पर चढ़कर हंगामा करने लगे. जब सुरक्षाकर्मी ने उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की तो स्थितियां और बिगड़ गईं. इससे कैदी और उत्तेजित हो गए और उन्होंने जेल अस्पताल में आग लगा दी. मामले को नियंत्रित करने के लिए जिला न्यायाधीश और एसपी को जेल में भेजा गया. लेकिन, जब उन्होंने बात करने की कोशिश की तो कैदियों ने उन पर भी पत्थर बरसा दिए.
पत्थरबाजी में डीएम, जेल प्रभारी और एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इसके बद जेल में और पुलिस बल बुलाकर हालात पर काबू पाने की कोशिश की गई. बाद में जेल डॉक्टर को निलंबित करने के बाद कैदी बात करने के लिए तैयार हो गए.