Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MCD चुनाव: AAP और कांग्रेस के वोटों में सेंध लगा सकती है AIMIM, 50 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

MCD चुनाव: AAP और कांग्रेस के वोटों में सेंध लगा सकती है AIMIM, 50 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम अब दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भी कदम रखने जा रही है. बताया जा रहा है कि वो 50 ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. इससे पहले एआईएमआईम ने दिल्ली के तीनों निगमों की सभी 272 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बनाया था, लेकिन अपने सर्वेक्षण के आधार पर उसने सिर्फ 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

Advertisement
  • March 26, 2017 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम अब दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भी कदम रखने जा रही है. बताया जा रहा है कि वो 50 ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. इससे पहले एआईएमआईम ने दिल्ली के तीनों निगमों की सभी 272 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बनाया था, लेकिन अपने सर्वेक्षण के आधार पर उसने सिर्फ 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
 
पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष इरफानुल्ला खान के मुताबिक ‘ पार्टी ने पहले सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था, लेकिन जब सर्वेक्षण कराया तो पता चला कि हम 50 सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं. इसके बाद हमने इन 50 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया.’
 
ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जिन 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है उनमें ओखला, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, पुरानी दिल्ली और संगम विहार जैसे इलाके शामिल हैं. ये वो क्षेत्र हैं जहां अच्छी खासी तादात में मुस्लिम आबादी है जिसे लक्ष्य बनाकर एआईएमआईएम चुनाव लड़ रही है.

Tags

Advertisement