Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेवजह युवक-युवतियों को परेशान करने वाले एंटी रोमियो स्क्वॉड के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

बेवजह युवक-युवतियों को परेशान करने वाले एंटी रोमियो स्क्वॉड के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

एंटी रोमियो दल के नाम पर निर्दोष युवक-युवतियों को बेवजह परेशान करनेवाले गाजियाबाद पुलिस के तीन सिपाहियों को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. खबर के अनुसार गाजियाबाद के नवयुग मार्केट के पार्क में बैठी छात्रा और उसके दोस्त को परेशान करनेवाले तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
  • March 26, 2017 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : एंटी रोमियो दल के नाम पर निर्दोष युवक-युवतियों को बेवजह परेशान करनेवाले गाजियाबाद पुलिस के तीन सिपाहियों को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. खबर के अनुसार गाजियाबाद के नवयुग मार्केट के पार्क में बैठी छात्रा और उसके दोस्त को परेशान करनेवाले तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.
 
 
बताया जा रहा है कि इन पुलिसवालों ने 24 मार्च एंटी रोमियो दल के नाम पर छात्रा और उसके दोस्त के साथ बदसलूकी की थी और उन्हें वैन में बिठा लिया था. ये तीनों पीसीआर वैन में तैनात थे. 
 
इस घटना का वीडियो किसी ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद प्रशासन ने तीनों पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल महताब और दो कांस्टेबल विनीत और पंकज हैं.
 
गाजियाबाद की तरह मैनपुरी में भी पुलिसवालों पर इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जहां लोहिया पार्क में बैठे जोड़ों के साथ पुलिवालों ने बदसलूकी की. पीडब्ल्यूडी का एक कर्मचारी जब इस घटना का वीडियो बना रहा था तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.
 
वहीं रामपुर में पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान की आड़ में वसूली करने का मामला सामने आया है. एक पीड़ित युवक ने दावा किया कि उसको और उसकी भतीजी को रामपुर पुलिस ने अटरिया चौकी के पास पकड़ा और 5 घण्टे बाद 5000 रुपए लेकर छोड़ा है. बता दें कि इस पूरे मामले की वीडियो भी वायरल हो चुकी है. 
 
बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि सड़क पर साथ में चलने वाले आपसी सहमति से बात करने वाले लड़के-लड़कियों को बिल्कुल नहीं छेड़ा जाना चाहिए. अगर छेड़खानी होने पर स्थानीय अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

Tags

Advertisement