Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कार्रवाई के बाद चिकन और मटन व्यापारी हड़ताल पर

कार्रवाई के बाद चिकन और मटन व्यापारी हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद मीट विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ सत्ता में आते ही प्रदेश के बूचड़खानों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार की सख्ती की वजह से मीट विक्रेता परेशान हैं. सरकार बूचड़खानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
  • March 26, 2017 3:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद मीट विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ सत्ता में आते ही प्रदेश के बूचड़खानों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार की सख्ती की वजह से मीट विक्रेता परेशान हैं. सरकार बूचड़खानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
 
लखनऊ बकरा गोश्त व्यापार मंडल के मुबीन कुरैशी ने बताया कि मटन और चिकन विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. सोमवार से आंदोलन तेज करने की भी धमकी दी गई है. सरकार की कार्रवाई के विरोध में लखनऊ के 5 हजार से ज्यादा मटन और चिकन व्यापारियों ने दुकानों पर ताले लगा दिए हैं.
 
लखनऊ के कई मशहूर नॉनवेज होटलों के मालिक भी हड़ताल में शामिल हैं. उन्होंने दुकानें बंद कर दी हैं. बता दें कि सरकार ने बूचड़खानों पर छापा मारकर किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सील कर दिए हैं.
 
मीट व्यापारियों का कहना है कि बूचड़खानों पर कर्रवाई से मीट विक्रेताओं पर असर पड़ा है और उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. लखनऊ बकरा गोश्त व्यापार मंडल के मुबीन कुरैशी ने कहा कि लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. प्रदेश की योगी सरकार ने गो तस्करी और गो हत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. 
 
 
 

Tags

Advertisement