Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अवैध बूचड़खानों को रोकने आई पुलिस पर कारोबारियों ने की पत्थरबाजी

अवैध बूचड़खानों को रोकने आई पुलिस पर कारोबारियों ने की पत्थरबाजी

अवैध बूचड़खानों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान का अब अवैध कारोबारी विरोध करने लगे हैं. कुशीनगर के पडरौना कोतवाली इलाके में अवैध पशु कटने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा.

Advertisement
  • March 25, 2017 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कुशीनगर: अवैध बूचड़खानों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान का अब अवैध कारोबारी विरोध करने लगे हैं. कुशीनगर के पडरौना कोतवाली इलाके में अवैध पशु कटने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा.
 
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसके विरोध में उग्र अवैध कारोबारियों ने जमकर पत्थरबाजी की. पूरे गांव की महिलाओं और युवकों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की. इसके बाद अपने बचाव में पुलिस की टीम वापस आ गयी लेकिन ग्रामीणों की पत्थरबाजी में पडरौना एसएचओ की गाड़ी सहित दो गाड़ियों का शीशा फूट गया. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आ गयी.
 
बल प्रयोग
इसके बाद जिला प्रशासन ने भारी पुलिसबल के साथ गांव में दबिश दी और उपद्रव कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया. इसके अलावा मिर्ची बम भी फोड़े गए. इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर और कई थानों की पुलिस ने पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में शांति व्यवस्था के लिए ग्रामीणों से वार्ता भी की.
 
मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद उपद्रव करने वाले 40 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों को किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जायेगा.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अवैध बूचड़खानों को बंद कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने जबरदस्त अभियान चलाया है. कुछ दिन पहले पडरौना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बसहियां बनवीरपुर में चल रहे अवैध बूचड़खानों पर छापेमारी करके बंद कराया था. 

Tags

Advertisement