Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • InKhabar की खबर का असर, प्रशासन ने तेजाब पीड़िता को दिए 5 लाख

InKhabar की खबर का असर, प्रशासन ने तेजाब पीड़िता को दिए 5 लाख

शहर में आपकी अपनी साइट InKhabar.com की खबर का असर सामने आया है. InKhabar पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन गहरी नींद से जागा और पीड़िता को 5 लाख की मदद प्रदान की है. बता दें कि InKhabar ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था.

Advertisement
  • March 25, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद : शहर में आपकी अपनी साइट InKhabar.com की खबर का असर सामने आया है. InKhabar पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन गहरी नींद से जागा और पीड़िता को 5 लाख की मदद प्रदान की है. बता दें कि InKhabar ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
 
  
बता दें कि 21 मार्च की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने गुलिस्ता पर तेजाब से हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गयी.  बेटी को बचाने आई माँ ने जैसे ही बेटी को संभाला वो भी तेजाब की चपेट में आने से झुलस गई. घटना के बाद परिजनों ने घायल लड़की को परिवार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गम्भीर होने के कारण पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. 
 
बताया जा रहा है कि पीड़िता की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के परिवार के अनुसार रात में हमलावर आया और केन से तेजाब गुलिस्ता पर उड़ेल कर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है.   

Tags

Advertisement