Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • किसके सिर फूटेगा हार का ठीकरा, मुलायम और शिवपाल सपा की बैठक में नहीं आए

किसके सिर फूटेगा हार का ठीकरा, मुलायम और शिवपाल सपा की बैठक में नहीं आए

लखनऊ. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हुई करारी हार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रहे हैं. लेकिन इस बैठक लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है कि अभी तक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव नहीं पहुंचे हैं.

Advertisement
  • March 25, 2017 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हुई करारी हार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रहे हैं. लेकिन इस बैठक लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है कि अभी तक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव नहीं पहुंचे हैं.
पहले माना जा रहा था कि दोनों का पहुंचना नाराजगी एक वजह हो सकती है. लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शिवपाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी के हिस्सा नहीं है इसलिए वह तभी इस बैठक  में हिस्सा ले सकते हैं जब उनको बुलावा भेजा जाए.
लेकिन शिवपाल को न्योता नहीं भेजा गया है. वहीं बात करें मुलायम सिंह यादव की तो विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से अखिलेश यादव ने पूरी पार्टी में कब्जा कर लिया था,  हो सकता है उस बात को वह अभी तक भुला नहीं पाए हों
कौन-कौन मौजूद है बैठक में
इस बैठक में  प्रोफेसर रामगोपाल यादव, जावेद आब्दी, जो एंटोनी, रामगोविंद चौधरी, किरण मय नंदा, जया बच्चन मौजूद हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बैठक में हार का ठीकरा किसके सर पर फोड़ा जाएगा.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन पर सवाल
यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन पर पार्टी के नेता ही सवाल उठा रहे हैं. सबसे पहले तो इस गठबंधन पर मुलायम सिंह यादव ने ही नाराजगी जताई थी.  उसके बाद अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा ने तो हार का कारण ही कांग्रेस को बताया था.
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ समजौता किया था जिसके तहत 104 सीटें कांग्रेस को दी गई थीं. लेकिन कांग्रेस को मात्र 7 ही सीटें मिली हैं.वहीं सपा को भी इस गठबंधन से कोई फायदा नहीं हुआ और उसे सिर्फ 47 सीटें ही मिल पाईं.
विधानसभा चुनाव से पहले परिवार का झगड़ा
समाजवादी पार्टी की हार के पीछे चुनाव से पहले यादव परिवार का झगड़ा भी एक वजह हो सकती है. पार्टी में वर्चस्व के लेकर अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच लड़ाई परिवार से सड़क और मंच तक पहुंच गई थी.
 

Tags

Advertisement