लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्कवैड को सलाह दी है कि महिला सुरक्षा के नाम पर कपल्स को परेशान न किया जाए.
उन्होंने कहा कि छेड़खानी रोकने के नाम पर मनमानी न की जाए. योगी ने अपने प्रधान सचिव से एंटी रोमियो स्क्वैड दस्ते के लिए गाइलाइन्स बनाने के लिए भी कहा है.
पद संभालने के बाद सीएम लगातार एक्शन ले रहे हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वैड बनाने का वादा किया था.
एंटी रोमियो स्क्वैड बन जाने से फायदा तो हो रहा है लेकिन कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.
योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार (24 मार्च) को पुलिस को सलाह देते हुए कहा, ‘अगर एक लड़का और लड़की अपनी मर्जी से एक साथ हैं तो फिर उन लोगों को परेशान ना किया जाए’.
पिछले कई दिनों से पुलिस पार्क, सड़क कहीं भी घूमते किसी निर्दोष कपल को भी पकड़ लेती थी. योगी के इस सलाह के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब प्रेमी जोड़ों को परेशान नहीं किया जाएगा.