लखीसराय : बिहार में लखीसराय जिले के हसली थाने में वेतन कटने से क्षुब्ध दारोगा ने थाने में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना हसली थाना की है. पुलिस अवर निरीक्षक विश्राम भगत ने कल यानी गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
हलसी के थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने कल शुक्रवार को बताया कि एसआई विश्राम भगत उम्र 50 वर्ष ने थाना परिसर में ही स्थित अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक एएसआई पड़ोसी झारखंड राज्य के गुमला जिले के डंगरा गांव के रहने वाले थे.
बताया जा रहा है कि वे पारिवारीक कलह से परेशान थे. वे काफी लंबे समय से तनाव में थे. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार,एसडीपीओ पंकज कुमार,एएसपी अभियान पवन उपाध्याय हलसी थाना पहुंचे.
गुरुवार शाम भगत और सभी पुलिसकर्मी आपस में बातचीत के बाद चले गए. शाम 7 बजे पुलिस अवर निरीक्षक विश्राम भगत थाना से अपने रूम पर गये थे. काफी देर बीत जाने के बाद जब पुलिसकर्मी खाना देने उनके रूम पर पहुंचे तो अंदर से कमरा बंद पाया.
बहुत देर तक बुलाए जाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से अंदर झांककर देखा गया तो उनका शव कमरे के अंदर झूलता मिला. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि उनके परिजनो को घटना की सूचना दे दी गई है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.