नैनीताल : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में मारे गए उत्तराखण्ड के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एस.आई. हीरा भट्ट के परिवार को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने लगभग 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है.
हीरा के परिजनों ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शहीद हीरा के परीवार को 9 लाख रुपए दिए हैं. साथ ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शहीद हीरा के परिवार को 50 हजार रुपए की धनराशि सम्मान के तौर पर दी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ लोगों ने अपनी तरफ से शहीद परिवार को आर्थिक मदद भी की है.
अक्षय ने शहीदों के परिवार को दिए 1.08 करोड़, तारीफ में बोले राजनाथ – ‘आपकी उदारता सराहनीय’
11 जवानों की गई थी जान
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अक्षय ने नक्सली हमले में मारे गए सीआरपीएफ जावानों के परिवारों को सम्मान के तौर पर आर्थिक मदद देने की बात कही थी. आज नैनीताल जिले के रोपड़ा निवासी शहीद हीरा भाट्ट के परिवार को अक्षय की तरफ से 9 लाख रुपयों की धनराशि उनके एसबीआई खाते में ट्रांसफर कर दी गई है. इसके आलावा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी शहीद के परिवार को 50 हजार की धनराशि मदद के तौर पर दी है.
बीती 11 मार्च को हीरा व दूसरे 11 सीआरपीएफ के जवानों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में अपनी जान गंवाई थी. शहीद के परिजनों ने अक्षय और साइना द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने पर उनकी सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है.
अक्षय के बाद अब साइना नेहवाल करेंगी सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…