मथुरा : महिलाओं पर एसिड अटैक के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं, हाल ही में उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने एक छात्रा पर तेजाब फेंककर हमला कर दिया.
पीड़िता पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वह घर के आंगन में सो रही थी, तेजाब पड़ने की वजह से पीड़िता का चेहरा और हाथ बुरी तरह जल गया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता छात्रा इंटर में पढ़ती है. आरोपी की पहचान रविंद्र के रूप में हुई जो अलीगढ़ का निवासी है और एक शराब के ठेके पर काम करता है. छात्रा की चीख सुनकर परिवार के सभी लोग मौके पर पहुंच गए जिसके बाद तुरंत पीड़िता को स्वर्ण जयंती अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह का कहना है की आरोपी युवक जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ऐसा माना जा रहा है की एक तरफा प्यार में नाकाम होने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.