नोएडा: यूपी के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजन फोटो को फेसबुक पर लगाने के आरोप में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 22 साल के एक युवक राहत खान को गिरफ्तार कर लिया.
गुरूवार को हिंदू युवा वाहिनी सेना ने योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने के आरोप में राहत खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामले पर कार्रवाई करते हुए धनकौर पुलिस ने आज राहत को आईपीसी की धारा 66A के तहत गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की मां ने अपने बेटे को बेकसूर बताते हुए कहा कि उनके बेटे के खिलाफ साजिश की गई है. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद उनकी आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने की घटना में अबतक चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.