Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लड़के की आंखों में देखकर बता सकते हैं कौन रोमियो है: पुलिस

लड़के की आंखों में देखकर बता सकते हैं कौन रोमियो है: पुलिस

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद लिया गया रोमियो स्कवाड का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसकी जमकर वकालत कर रहे हैं तो कुछ इस फैसले को तुगलकी फरमान करार दे रहे हैं.

Advertisement
  • March 24, 2017 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद लिया गया रोमियो स्कवाड का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसकी जमकर वकालत कर रहे हैं तो कुछ इस फैसले को तुगलकी फरमान करार दे रहे हैं.
 
इस बीच अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी रोमियो स्कवाड ने दावा किया है कि वो आंखों में देखकर बता सकते हैं कि कौन रोमियो है कौन नहीं. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस तरह वो उनके नैतिक चरित्र को बचाने का काम कर रहे हैं.
 
दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एंटी रोमियो स्कवाड से जब ये सवाल पूछा गया कि वो रोमियो को कैसे पहचानते हैं तो उस दल में मौजूद एक सिपाही ने कहा- ‘ अब किसी के चेहरे पर तो नहीं लिखा होता कि वो रोमियो है. पर हमारी इतने साल की ड्यूटी है कि हम लड़कों की आंखों से, उनके चेहरे से और उनके खड़े होने के अंदाज से पहचान लेते हैं कि कौन शराफ घर का है और कौन रोमियो है. 
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी रोमियो स्कवाड ने अबतक 32 युवकों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये युवक महिला कॉलेजों और सार्वजनिक जगहों पर मिले थे. बताया जा रहा है कि इनके परिवारवालों को थाने में बुलाने के बाद ही इन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया. 
 
 

Tags

Advertisement