लखीमपुर: देश भर में जहां एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है वहीं उत्तर प्रदेश से डरा देने वाली खबर सामने आई है. जहां उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 38 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमित […]
लखीमपुर: देश भर में जहां एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है वहीं उत्तर प्रदेश से डरा देने वाली खबर सामने आई है. जहां उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 38 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने पर पूरे सूबे में हड़कंप मच गया है. कोरोना का डर एक बार फिर उत्तर प्रदेश के लोगों को घेरे हुए है जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय में मौजूद है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार इस स्कूल से 92 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 38 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। इसमें एक शिक्षिका में शामिल है.लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सबसे पहले एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इसके बाद स्कूल से अन्य कई लोगों के टेस्टिंग सैंपल्स गए. बताया जा रहा है कि 92 सैम्पल्स की जांच की गई थी. सैम्पल्स की रिपोर्ट आने के बाद उसमें से 38 छात्राएं कोरोना संक्रमित निकली हैं. फिलहाल विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया है और पूरा स्कूल सील कर दिया गया है.
38 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिस बात की जानकारी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने दी है. बहरहाल एहतियात के तौर पर कोरोना मरीजों के लिए स्कूल में स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। जिस किसी की भी हालत बिगड़ेगी उन्हें यहां भर्ती करवाया जाएगा और उसका उपचार किया जाएगा. फिलहाल के लिए पूरा स्कूल बंद कर दिया गया है.
1. लोगों को भीडभाड़ वाले जगह से बचाना चाहिए और मॉस्क का प्रयोग करना चाहिए.
2. जब भी लोग बाहर से घूमकर घर पर आए तो हाथ को साबून से अच्छे से धोए.
3. अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर्स मॉस्क लगाकर आए.
4. सार्वजनक जगहों पर लोग थूकने से बचे.
5. आप को खांसी-छीक आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.
6. अगर आप में कोरोना के हल्के लक्षण है तो घर में ही रहे.
कोरोना के पहला मामला चीन के वुहान शहर में आया था. उसके बाद से पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैल गई. इस महामारी ने पूरे विश्व में भारी तबाही मचाई और लाखों लोगों की जान ले ली. वहीं भारत में कोरोना का पहला मामला केरल में मिला था.