मुंबई: महाराष्ट्र में डॉक्टरों की हड़ताल लगातार पांचवे दिन भी जारी है. बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद भी डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं. इस बीच खबर आ रही है कि इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन हड़ताल वापस लेने को तैयार हो गए हैं.
खबर के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ डॉक्टर्स की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में इन्डियन मेडिकल असोसिएशन राजी खत्म करने को लेकर राजी हो गया है. कहा यह भी जा रहा है कि कुछ ही देर में हड़ताल वापस लेने की घोषणा भी की जा सकता है.
वहीं MARD सचिव स्वप्निल मेश्राम ने कहा कि वो बॉम्बे हाइकोर्ट के आदेशानुसार हलफनामा दायर करेंगे. साथ ही मॉर्ड का इस हड़ताल से कोई लेना देना नही है अगर किसी डॉक्टर पर कार्यवाही होती है तो उन्हें कोई अप्पत्ति नही होगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में हड़ताल पर गए सभी डॉक्टरों से विनती करते हुए कहा था कि जो सही अर्थ में डाक्टर की शपथ ली है तो उनको काम करना चाहिए. अगर नहीं माने तो कानून के अनूसार डाक्टर पर कारवाई की जाएगी.