योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद की 48,000 भर्तियों पर लगाई रोक
योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद की 48,000 भर्तियों पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 48 हजार भर्तियों पर रोक लगा दी है. गुरुवार को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के लिए चल रही भर्तियां भी रोक दी गईं.
March 24, 2017 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 48 हजार भर्तियों पर रोक लगा दी है. गुरुवार को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के लिए चल रही भर्तियां भी रोक दी गईं.
परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश दिया है.
शासन से मिले निर्देश के बाद प्राथमिक स्कूलों में 12,460 सहायक अध्यापकों, चार हजार उर्दू विषय के सहायक अध्यापकों के अलावा उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32,022 होनी थीं. ये भर्तियां स्थगित कर दी गई हैं.
प्रदेश में 12460 शिक्षकों की भर्ती के लिए 18-20 मार्च तक पहली काउंसलिंग हो चुकी है और दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 मार्च को होने वाली थी.
वहीं 4000 ऊर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 22 और 23 मार्च को पहले चरण की काउंसलिंग थी. जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग 30 मार्च को होने वाली थी. 32022 अनुदेशकों की भर्ती 4 से 9 अप्रैल के बीच कराने का आदेश दिया गया था.
प्रदेश सरकार लोक सेवा आयोग में चल रही भर्तियों के इंटरव्यू पर पहले ही रोक लगा चुकी है. सरकार को आशंका है कि इसमें गड़बड़ी हुई है.