अगरतला : त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सहित 400 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. इसमें प्रदेश कार्य समिति के कुल 65 में से 16 सदस्य शामिल हैं.
बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं में पार्टी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती भी शामिल हैं. प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बिप्लव देब और केंद्रीय रेलराज्य मंत्री राजेन गौन ने संयुक्त रुप से उन्हें पार्टी का झंडा भेंट किया.
चक्रवर्ती ने कहा वे बिना शर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा बीजेपी ने ही पुर्वोत्तर के विकास को ज्यादा महत्व दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा इस राज्य को माकपा के चंगुल से मुक्त कराकर लोगों को राहत देगी. उन्होंने 2018 में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का भरोसा जताया.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि वे और तृणमूल कार्यकर्ताओं को भाजपा के झंडे के नीचे लाकर इस पार्टी को मजबूत बनायेंगे. रेल राज्यमंत्री गोहैन ने कहा, ‘‘बीजेपी 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और सत्तारुढ सीपीएम का बीजेपी लहर में सफाया हो जाएगा. ”