Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोरक्षा के नाम कानून हाथ में लेने वालों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश

गोरक्षा के नाम कानून हाथ में लेने वालों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई और एंटी रोमियो अभियान के बीच कोई भी 'गौरक्षक' या 'नैतिकता का ठेकेदार' का कानून हाथ में न लेने पाए.

Advertisement
  • March 24, 2017 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई और एंटी रोमियो अभियान के बीच कोई भी ‘गौरक्षक’ या ‘नैतिकता का ठेकेदार’ का कानून हाथ में न लेने पाए.
सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं और दोषियों के साथ सख्ती से निपटा जाए. माना जा रहा है कि हाथरस में मीट की दुकानों को आग लगाने की घटना और पुलिस की ओर से एंटी रोमियो अभियान के नाम पर परेशान करने की बातें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने चिंता जताई है.
सीएम योगी ने ऐसी घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि अधिकारी सख्ती दिखाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इस बैठक में मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रिंसपिल सेक्रेटरी (गृह) देबाशीष पांडा और डीजीपी जावीद अहमद मौजूद थे.
सीएम योगी ने डीजीपी जावीद अहमद से कहा है कि वह सभी पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न होने पाएं.
गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार आने से बाद से अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इस अभियान के नाम पर कुछ लोगों ने खुद ही कानून को हाथ में ले लिया.
इसके अलावा एंटी रोमियो अभियान में पुलिस ऐसे छात्र-छात्राओं को परेशान कर ही है जो सड़क के किनारे बात करते या पार्कों में बैठे मिल जाते हैं. 

Tags

Advertisement