जयपुर. आईपीएल में घोटाले के आरोपी और कानून के भगौड़ेललित मोदी पर नया खुलासा हुआ है. 2007 में राजस्थान की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने ललित मोदी के लिए केंद्र से पद्म सम्मान की सिफारिश की थी. उन्हें यह सम्मान क्रिकेट और खेल में अहम योगदान के लिए देने की सिफारिश की गई थी. उस वक्त वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री थी. आपको बता दें कि यह देश का चौथा सर्वोच्च सम्मान है.
जयपुर. आईपीएल में घोटाले के आरोपी और कानून के भगौड़ेललित मोदी पर नया खुलासा हुआ है. 2007 में राजस्थान की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने ललित मोदी के लिए केंद्र से पद्म सम्मान की सिफारिश की थी. उन्हें यह सम्मान क्रिकेट और खेल में अहम योगदान के लिए देने की सिफारिश की गई थी. उस वक्त वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री थी. आपको बता दें कि यह देश का चौथा सर्वोच्च सम्मान है.
सूत्रों के मुताबिक साल 2007 में राजस्थान में बीजेपी की सरकार के वक़्त राजस्थान खेल परिषद ने तत्कालीन प्रिंसिपल सेकेट्री को चिट्ठी लिख कर ललित मोदी को पद्म अवार्ड दिए जाने की सिफारिश की थी. वसुंधरा सरकार ने खुद तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष ललित मोदी से आवेदन मंगवाया था. इसके लिए खेल परिषद को निर्देशित किया गया था.
आपको बता दें कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही ललित मोदी से कथित संबंधों को लेकर विवादों में हैं. वसुंधरा पर ललित मोदी से फायदा लेने के सीधे आरोप लगे हैं. वसुंधरा पहले ही ललित मोदी से अपने निजी संबंध स्वीकार कर चुकी हैं. इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी ललित मोदी से रिश्तों के आरोप लगे हैं.