Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम का नया फरमान टीचर न पहनें जींस-टीशर्ट, मोबाइल पर भी कम बात करें

सीएम का नया फरमान टीचर न पहनें जींस-टीशर्ट, मोबाइल पर भी कम बात करें

यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालते ही कई बदलाव कर रहे हैं. योगी ने टीचरों के पहनावे और मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी किए हैं. योगी का फरमान है कि टीचर स्कूलों में जींस टी-शर्ट न पहनें और अपनी मर्यादा बनाए रखने के लिए मोबाईल का इस्तेमाल बहुत जरुरी हो तभी करें.

Advertisement
  • March 24, 2017 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालते ही कई बदलाव कर रहे हैं. योगी ने टीचरों के पहनावे और मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी किए हैं. योगी का फरमान है कि टीचर स्कूलों में जींस टी-शर्ट न पहनें और अपनी मर्यादा बनाए रखने के लिए मोबाईल का इस्तेमाल बहुत जरुरी हो तभी करें.
 
प्रदेश के कलक्ट्रेट और विकास भवन के बाद रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है. ऑफिस टाइस में अगर कोई जींस टी-शर्ट में आएगा तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा. यह आदेश कर्मचारियों के साथ शिक्षकों और अधिकारियों पर लागू होगा.
 
सरकारी स्कूलों को साफ-सुथरा बनाने के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि अगर विघालय परिसर की दीवारों पर कहीं भी पान गुटका के निशान हैं तो उसे तुरंत मिटाया जाए. सरकार कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है.
 
जींस टीशर्ट पर रोक के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. ज्यादातर शिक्षक जींस टी-शर्ट ही पहनते हैं. आदेश में पुरुषों को पैंट-शर्ट और महिलाओं को साड़ी व सूट पहनने के लिए कहा गया है. सीएम ने यूपी में बहुत कुछ बदलने की बात कही है.
 
 

Tags

Advertisement