Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बॉम्बे हाईकोर्ट और MARD के आदेश के बाद भी महाराष्ट्र में डॉक्टरों की हड़ताल जारी

बॉम्बे हाईकोर्ट और MARD के आदेश के बाद भी महाराष्ट्र में डॉक्टरों की हड़ताल जारी

महाराष्ट्र में डॉक्टरों का हड़ताल का आज पांचवा दिन है. बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी ये डॉक्टर्स काम पर नहीं लौटे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों के लगभग 4500 डॉक्टर हड़ताल पर है.

Advertisement
  • March 24, 2017 4:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र में डॉक्टरों का हड़ताल का आज पांचवा दिन है. बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी ये डॉक्टर्स काम पर नहीं लौटे हैं.  बता दें कि महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों के लगभग 4500 डॉक्टर हड़ताल पर है. 
 
 
इससे पहले बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी डॉक्टर्स को काम पर लौटने का आदेश सुनाया था, साथ ही सरकार को सुरक्षा के इंतजाम के लिए थोड़ा वक्त देने को भी कहा था. लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टर्स काम पर नहीं आ रहे हैं. 
 
खबर के अनुसार महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने डॉक्टर को काम पर आने का आह्वान किया है इसके बावजूद डॉक्टर्स काम पर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर का कहना है की जब सरकार हमारी मांग नहीं पूरा करेगी तब तक काम पर नहीं लौटेगे. साथ ही उनका यह भी कहना है कि अभी उन्हें हाई कोर्ट की ऑर्डर की कॉपी नही मिली है कापी मिलने के बाद हम सोचेंगे.
 
 
वहीं कोर्ट के ऑर्डर के बाद कल रेजिडेंट डॉक्टरो ने सरकार को 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें कहा गया था कि अगर 48 घण्टे के अंदर मांग पूरी करो, नहीं तो हम सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.
 
Displaying IMG-20170323-WA0013.jpg
 
महाराष्ट्र में हो रही हड़ताल खत्म होने से पहले ही अब दिल्ली के डॉक्टर भी इससे जुड़ गए हैं. दिल्ली करीब 40 हजार डॉक्टर सामूहिक छु​ट्टी पर चले गए हैं. डॉक्टरों पर हमले की बढ़ती घटनाओं और महाराष्ट्र में निष्कासित डॉक्टरों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यह फैसला किया गया है.
 
पिछले एक हफ्ते में कई हमले
बता दें कि पिछले एक हफ्ते के दौरान धुले, नासिक और सायन सहित पांच अस्पतालों में डॉक्टर्स पर हमले हो चुके हैं. मरीज के रिश्तेदारों का आरोप है कि डॉक्टर ठीक से इलाज नहीं करते हैं. वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि वो ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते जहां पर उनकी अपनी ही जान खतरे में पड़ जाए. इसे लेकर महाराष्ट्र में कई डॉक्टर्स काफी दिनों से हड़ताल पर हैं.
 

Tags

Advertisement