Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड सरकार में विभागों का बंटवारा, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

उत्तराखंड सरकार में विभागों का बंटवारा, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

उत्तराखंड की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार ने आज मंत्रिमंडल का एलान कर दिया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कुल 40 विभागों कों अपने पास रखा है जिनमें उर्जा, पीडब्लयूडी, सूचना, चिकित्सा, शिक्षा, परिवार नियोजन, आपदा प्रबंधन, सैनिक कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कारागर, गृह विभाग, गोपन, कार्मिक-सतर्कता, लोक शिकायत, राज्य संपत्ति, सचिवालय और प्रशासन विभाग शामिल हैं.

Advertisement
  • March 23, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून:  उत्तराखंड की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार ने आज मंत्रिमंडल का एलान कर दिया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कुल 40 विभागों कों अपने पास रखा है जिनमें उर्जा, पीडब्लयूडी, सूचना, चिकित्सा, शिक्षा, परिवार नियोजन, आपदा प्रबंधन, सैनिक कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कारागर, गृह विभाग, गोपन, कार्मिक-सतर्कता, लोक शिकायत, राज्य संपत्ति, सचिवालय और प्रशासन विभाग शामिल हैं.
 
सतपाल महाराज को कुल नौ विभाग दिए गए हैं. सतपाल महाराज के विभाग हैं- सिचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, पर्यटन, संस्कृति, जलागम प्रबंधन विभाग.
 
प्रकाश पंत को कुल दस विभाग दिए गए हैं जिनमें- संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, मनोरंजन कर, आबकारी, पेयजल और गन्ना विकास विभाग शामिल हैं.
 
हरक सिंह को सात विभाग मिले हैं जिनमें- वन विभाग, श्रम विभाग, सेवायोजन विभाग, प्रशिक्षण विभाग, आयुष विभाग, आयुष शिक्षा विभाग शामिल हैं.
 
मदन कौशिक को 6 विभाग दिए गए हैं. मदन कौशिश के विभाग हैं- शहरी विकास विभाग, आवास, जनकल्याण और निर्वाचन विभाग.
 
यशपाल आर्य को आठ विभाग दिए गए हैं जिनमें परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ग्रामीण तालाब विभाग और पिछड़ा क्षेत्र विभाग.
 
अरविंद पांडे को 6 विभाग मिले हैं- शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग 
 
 
सुबोध उनियाल को भी कुल 6 विभाग दिए गए हैं जिनमें कृषि, कृषि विपरण, कृषि शिक्षा, उद्यान और रेशम विकाश शामिल हैं.
 
रेखा आर्य- राज्य मंत्री के साथ साथ, महिला कल्याण, बाल विकास, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग मिला है
 
 
धन सिंह रावत को राज्य मंत्री के अलावा कुल चार विभाग मिले हैं जिनमें सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकाश और प्रोटोकॉल मिला है.  

Tags

Advertisement