Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मां ने दिखाई दिलेरी, तेंदुए के मुंह से खींची बेटे की जिंदगी

मां ने दिखाई दिलेरी, तेंदुए के मुंह से खींची बेटे की जिंदगी

मुम्बई में एक दिल दहला देने वाली घटना के दौरान एक मां की दिलेरी सामने आई है. मां ने अपने 3 साल के बेटे को तेंदुए के जबड़े से भी बाहर निकाल लिया और बेटे की जान बचा ली.

Advertisement
  • March 23, 2017 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना के दौरान एक मां की दिलेरी सामने आई है. मां ने अपने 3 साल के बेटे को तेंदुए के जबड़े से भी बाहर निकाल लिया और बेटे की जान बचा ली.
 
मुंबई के जंगली क्षेत्र आरे कॉलोनी में सोमवार रात करीब 9 बजे एक खूंखार तेंदुआ चापा पाड़ा इलाके के आदिवासी बस्ती में घुस आया. जंगल के रास्ते से वो एक घर के नजदीक पहुंचा और झाड़ियों में घात लगाकर बैठ गया. इसके बाद जैसे ही प्रमिला नाम की महिला घर के पीछे बने सौचालय की तरफ गई उसके पीछे उसका 3 साल का बेटा प्रणय भी आने लगा. 
 
उसी वक्त तेंदुआ प्रणय पर छलांग लगाकर गला दबोचने की कोशिश करने लगा. वहीं प्रमिला बिना कुछ सोचे तेंदुए पर कूद पड़ी और बेटे को जकड़कर चिल्लाने लगी. चिल्लाने के बाद और आस-पास के लोगों की आवाज सुनकर तेंदुआ भाग गया और कुछ दुरी पर जाकर छुप गया.
 
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब तेंदुए ने रिहायसी इलाके में घुसकर किसी बच्चे या पालतू जानवर को निशाना बनाया है. इलाके में समाजसेवा में जुटे लोगों का कहना है की पिछले 35 सालों में ऐसे 500 घटनाऐं हुई हैं लेकिन रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस घटना के बाद इलाके में खौफ इतना है की महिलाएं अपने बच्चों को गोद से निचे नहीं उतारती. स्कूल आने-जाने वाले बच्चे भी एक साथ जंगल का क्षेत्र पार करते हैं.

Tags

Advertisement