Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कॉलेज के बाहर गुटखा और पान दुकानों पर पुलिस की छापेमारी

कॉलेज के बाहर गुटखा और पान दुकानों पर पुलिस की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन पूरे यूपी में देखा जा सकता है. योगी आदेश लखनऊ में करते हैं वो वहीं मुजफ्फरनगर में भी उनके आदेश की पालना देखी जा सकती है.

Advertisement
  • March 23, 2017 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन पूरे यूपी में देखा जा सकता है. योगी आदेश लखनऊ में करते हैं वहीं मुजफ्फरनगर में भी उनके आदेश की पालना देखी जा सकती है.
 
जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस और प्रशासन इतना मुस्तैद है कि मुख्यमंत्री के हर आदेश को प्राथमिकता के तौर पर मान रहा है. यहां पहले कार्यलयों में समय से आना और पान-मसाला, गुटखे का इस्तेमाल ना करने का आदेश लागू हुआ. वहीं अब स्कुलों और कॉलेजों के बाहर या आसपास गुटखे पर पाबन्दी लगाने के बाद मुजफ्फरनगर में जिला अधिकारी और एसएसपी ने सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के आदेश देते हुए कार्यवाही भी शुरू कर दी है.
 
 
 
देश में पान मसाला और गुटखा खाकर दीवारों और सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदा करने वाले लोगों की कमी नही हैं. मगर सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही इस बात को हर कोई समझ चूका है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि सरकारी नौकरी के लिए भी हानिकारक हो सकता है.
 
दी हिदायत
इसी को लेकर मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी ने टीम के साथ नगर के सभी स्कुलों के बाहर या आसपास बिकने वाले गुटखे और पान मशाले पर प्रतिबंधित करते हुए पान मशाले और गुटखे जब्त कर लिए हैं. इसके साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी है कि आज के बाद स्कुल के बहार गुटखे नही बिकेंगे.

Tags

Advertisement