Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हमेशा के लिए बंद हो जाएगा 85 साल पुराना रीगल सिनेमा, 31 मार्च को आखिरी शो

हमेशा के लिए बंद हो जाएगा 85 साल पुराना रीगल सिनेमा, 31 मार्च को आखिरी शो

साल 1932 से दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में खड़ा रीगल सिनेमा अब बंद होने जा रहा है. रीगल सिनेमा की ढांचागत सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया गया है.

Advertisement
  • March 23, 2017 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : साल 1932 से दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में खड़ा रीगल सिनेमा अब बंद होने जा रहा है. रीगल सिनेमा की ढांचागत सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया गया है.
 
नई दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी)के नोटिस के अनुसार कनॉट प्लेस में पहले से ही दो बिल्डिंग की छत गुर चुकी है और बिल्डिंग्स पुरानी होने के कारण कमजोर हो चुकी हैं. 
 
ऐसे में एनडीएमसी ने रीगल सिनेमा से उसकी ढांचागत सुरक्षा का सर्टिफिकेट मांगा था और एक महीने का वक्त दिया था. जब रीगल सिनेमा सर्टिफिकेट इसे देने में असफल रहा तब इसे 31 मार्च से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. 
 
आखिरी शो 31 मार्च को
रीगल सिनेमा में आखिरी शो 31 मार्च को अनुष्का शर्मा की फिल्म फिलौरी का दिखाया जाएगा. हालांकि, रीगल सिनेमा के अकाउंटेंट और सबसे पुराने कर्मचारी ए.एस.वर्मा के अनुसार जल्द ही इसे अब मल्टीप्लेक्स में तब्दील किया जाएगा.
 
वहीं, पिछले 10 सालों से जुड़े इसके मेनेजर रूप घई को यहां से जाने का बहुत दुःख है और साथ ही अपने रोजगार की चिंता भी सता रही है. बता दें कि रीगल सिनेमा दिल्ली में काफी प्रसिद्ध है और सस्ती टिकट के लिए भी जाना जाता है. इस सिनेमा हॉल के कम सुविधाजनक होने के बावजूद भी यहां आने वाले लोगों की कमी नहीं है.

Tags

Advertisement