Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बोर्ड एग्जाम के चलते दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखें आगे बढ़ीं

बोर्ड एग्जाम के चलते दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखें आगे बढ़ीं

दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तरीखें आगे बढ़ा दी गई हैं. ये फैसला सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किया गया है. चुनाव आयोग की तरफ से आज नई तारीखों की घोषणा की गई. अब नगर निगम चुनाव के लिए 23 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को मतों की गणना की होगी.

Advertisement
  • March 22, 2017 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तरीखें आगे बढ़ा दी गई हैं. ये फैसला सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किया गया है. 
 
चुनाव आयोग की तरफ से आज नई तारीखों की घोषणा की गई. अब नगर निगम चुनाव के लिए 23 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को मतों की गणना की होगी. 
 
बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को वोट डाले जाने थे और 25 अप्रैल को मतगणना की जाएगी. वहीं, उम्मीदवारों को 27 मार्च से अगले सात दिनों तक नामांकन दाखिल करना होगा. 
 
इस बार कांटे की टक्कर 
दिल्ली नगर निगम चुनावों में इस बार कांटे की टक्कर होने वाली है. पहले जहां चुनावों में मुख्य दलों के तौर पर बीजेपी और कांग्रेस ही नजर आते थे वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत से एमसीडी चुनावों में उतर रही है. 
 
 
वर्तमान में एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी समय-समय पर एमसीडी के कामकाज पर सवाल उठा चुकी है. एमसीडी कर्मचारियों के वेतन का मसला भी साल में कई बार उठ चुका है. इस मसले पर बीजेपी का आरोप होता है कि​ आप सरकार वेतन के लिए फंड जारी नहीं कर रही है वहीं, आप कहती है कि केंद्र सरकार ने इसके लिए फंड नहीं दिया है.
 
आप और बीजेपी आमने-सामने
एमसीडी को लेकर आप और बीजेपी लंबे समय से आमने सामने हैं. दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस को बुरी तरह हराने के बाद आम आदमी पार्टी एमसीडी में भी अपनी सत्ता चाहती है और इसके लिए हर संभव कोशिश कर रही है. पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची भी जारी कर चुकी हैं. वहीं, बीजेपी दिल्ली में हारने के बाद एमसीडी अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती.
 

 

Tags

Advertisement