मुंबई: पानी को लेकर आने वाले कई दिनों तक मुंबई के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अब मुंबई की कई जगहों पर कुछ दिनों के लिए 10 प्रतिशत पानी की कटौती की जाएगी.
गुंडावली-कपूरबाड़ी-भंडुप के बीच में टनल के अंदर पानी की पाइप के मरम्मत कार्यों की वजह से पानी की कटौती होगी. इसके लिए 25 मार्च से 8 अप्रैल तक मुंबई के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. पानी को लेकर मुंबई के कई इलाकों में 10 फीसदी की कटौती की जाएगी.
मुंबई के कुलाबा, गिरगाव, भायखळा, दादर, वर्ली, माहीम, बांद्रा, दहिसर, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोळी, कांजूर और भांडुप इलाके में पानी की ये कटौती होगी. बता दें कि 22 मार्च का दिन विश्व जल दिवस के रूप में जाना जाता है. 1993 में संयुक्त राष्ट्र के जरिए 22 मार्च को हर साल ‘विश्व जल दिवस’ मनाने का निर्णय किया गया था. तभी से इस अवसर को मनाया जाने लगा.