चंडीगढ़. पंजाब की कांग्रेस सरकार में संस्कृति मंत्री बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू से उनका मंत्रालय छीना जा सकता है. ऐसे संकेत सीएम मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने दिए हैं.
चंडीगढ़. पंजाब की कांग्रेस सरकार में संस्कृति मंत्री बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू से उनका मंत्रालय छीना जा सकता है. ऐसे संकेत सीएम मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने दिए हैं.
कैप्टन ने कहा है कि सिद्धू के अगर कपिल शर्मा के शो से जुड़े रहते हैं और उनके इस मंत्रालय में बने रहने पर ‘हितों का टकराव’ होता है तो हो सकता है कि उनको पद छोड़ना पद जाए लेकिन अगर नियम इसकी इजाजत देते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है.
आपको बता दें कि पंजाब सरकार में उप मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर सिद्धू पहले से ही नाराज बताए जा रहे हैं वहीं कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से उनके जुड़े रहने पर भी विरोधी सवाल उठा रहे हैं.
हालांकि सिद्धू ने साफ कहा है कि कॉमेडी शो कभी नहीं छोड़ेंगे क्योंंकि यही उनकी आय का साधन है. उनका कहना है कि वह राजनीति को आय का साधन नहीं बनाना चाहते हैं.
वहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी कहा है कि कॉमेडी शो से ही उनके घर की रोजी-रोटी चलती है इसलिए कपिल का शो छोडने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है.
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा के सांसद और वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने सिद्धू का टीवी की दुनिया से जुड़े रहने का विरोध किया है उनका कहना था कि मंत्री पद पर रहते हुए ऐसे कामों से जुड़ना ठीक नहीं है. मंत्री पद की अपनी एक मर्यादा होती है.
कुल मिलाकर इतना तो तय है कि बीजेपी और राज्यसभा की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा का चुनाव भले ही जीत हो गए हैं लेकिन अभी तक उनके अच्छे दिन नहीं आए हैं जैसा वह सोच रहे थे.