मुंबई: महाराष्ट्र में डॉक्टरों का हड़ताल का आज तीसरे दिन भी जारी है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच महाराष्ट्र मेडिकल एजुकेशन मंत्री गिरीश महाजन डॉक्टरों के सैलरी काटने की चेतावनी दे डाली है. वहीं नागपुर के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के डीन ने हड़ताल पर गए 301 रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, महाराष्ट्र मेडिकल एजुकेशन मंत्री गिरीश महाजन ने एकसाथ करीब 5 हजार डॉक्टरों के हड़ताल से परेशान लोगों को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अपने बयान में डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आज शाम 8 बजे तक डॉक्टर काम पर लौटे, उन्होंने आगे कहा कि अगर वो नहीं लौटें तो डॉक्टरों की 6 महीने के सैलरी काट ली जाएगी.
उन्होंने आगे अपने बयान में यह भी कहा कि अगर डॉक्टर ऐसा नहीं करते तो हम मेस्मा भी लगा सकते है. पहले हम 6 महीने की सैलरी काटी जाएगी फिर मेस्मा लगाएंगे. उन्होंने कहा हमने मॉर्ड के डॉक्टर को समय दिया है और उनकी मांग को आश्वाशन दिया है. फिर भी वो काम पर नहीं आ रहे है. शाम तो लौटे नहीं तो कार्रवाई शुरू हो जायेगी.
महाराष्ट्र में तीसरे दिन भी डॉक्टर्स की हड़ताल, मरीजों को हो रही है परेशानी
इससे पहले मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने फटकार लगाया हुए डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा था. कोर्ट के आदेश देने के बाद भी डॉक्टर काम पर लौटने को लेकर तैयार नहीं है. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के धुले में ड्यूटी के दौरान एक डॉक्टर पर मरीज के परिजनों ने जानलेवा हमला बोल दिया था जिसके बाद डॉक्टर्स एक दिन के हड़ताल पर रहे लेकिन इसके तुरंत बाद ही रविवार को सायन अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु के बाद उसके रिश्तेदारों ने एक चिकित्सक की कथित तौर पर पिटाई कर दी थी.