वाराणसी. वाराणसी पुलिस को आतंकी संगठन आईएसआईएस के नाम से एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है. जिसके बाद सुरक्षा हर जगह बढ़ा दी है. पुलिस ने इस मामल में अज्ञात शख्स पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
चिट्ठी में लिखा है कि 24 मार्च 2017 को पूर्वांचल को तबाही से बचा सकते हो तो बचा लो और इसके बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा गया है. हालांकि पुलिल इसे किसी शरारती तत्व की करतूत भी मान रही है.
लेकिन ऐहतियातन तौर पर भीड़-भाड़ इलाके वाली जगहों में सुरक्षा बढ़ा दी है और जगह-जगह तलाशी ली जा रही है. इसके साथ इस चिट्ठी को लेकर भी खूफिया एजेंसियां जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं.
प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के चलते पुलिस किसी भी तरह का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है.गौरतलब है कि वाराणसी में साल भर देश-विदेश के पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
ऐसे में प्रशासन के सामने हमेशा सुरक्षा को लेकर दोहरी चुनौती बनी रहती है. इससे पहले भी कई बार गृहमंत्रालय देश के धार्मिक शहरों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है.
काशी के अलावा, अयोध्या, मथुरा, बाराबंकी सहित कई शहर ऐसे हैं जो काफी समय से आतंकियों के निशाने पर हैं. हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के पास से बरामद दस्तावेजों और उसके साथियों के साथ हुई पूछताछ में पता चला है कि ये लोग बाराबंकी के देवाशरीफ दरगाह पर विस्फोट करने की साजिश कर रहे थे.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…