वाराणसी. वाराणसी पुलिस को आतंकी संगठन आईएसआईएस के नाम से एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है. जिसके बाद सुरक्षा हर जगह बढ़ा दी है. पुलिस ने इस मामल में अज्ञात शख्स पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
चिट्ठी में लिखा है कि 24 मार्च 2017 को पूर्वांचल को तबाही से बचा सकते हो तो बचा लो और इसके बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा गया है. हालांकि पुलिल इसे किसी शरारती तत्व की करतूत भी मान रही है.
लेकिन ऐहतियातन तौर पर भीड़-भाड़ इलाके वाली जगहों में सुरक्षा बढ़ा दी है और जगह-जगह तलाशी ली जा रही है. इसके साथ इस चिट्ठी को लेकर भी खूफिया एजेंसियां जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं.
प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के चलते पुलिस किसी भी तरह का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है.गौरतलब है कि वाराणसी में साल भर देश-विदेश के पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
ऐसे में प्रशासन के सामने हमेशा सुरक्षा को लेकर दोहरी चुनौती बनी रहती है. इससे पहले भी कई बार गृहमंत्रालय देश के धार्मिक शहरों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है.
काशी के अलावा, अयोध्या, मथुरा, बाराबंकी सहित कई शहर ऐसे हैं जो काफी समय से आतंकियों के निशाने पर हैं. हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के पास से बरामद दस्तावेजों और उसके साथियों के साथ हुई पूछताछ में पता चला है कि ये लोग बाराबंकी के देवाशरीफ दरगाह पर विस्फोट करने की साजिश कर रहे थे.
शादी तय होने से खफा प्रेमी ने जान से मारने की नीयत से उस पर…
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने संस्कृत और मैथिली में भारत के संविधान…
बीजेपी द्वारा सीएम पद फाइनल किए जाने के बाद शिंदे ने इस पर असहमति जताई…
संविधान दिवस को याद करने और संविधान की शक्ति को मान्यता देने के लिए इस…
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को…
शशि के भाई रवि रुइया, जिनके साथ उन्होंने एस्सार समूह की स्थापना की थी, और…