Advertisement

ISIS ने रचा मौत का सबसे खौफनाक तमाशा!

आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें पलमायरा शहर में किशोरों को सीरिया के 25 सैनिकों की सामूहिक हत्या करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में सीरिया के सैनिकों की सामूहिक हत्या को फिल्माया गया है. इन सैनिकों की आईएस ने शहर पर 21 मई को कब्जा करने के कुछ ही समय बाद गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
  • July 7, 2015 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

बेरूत. आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें पलमायरा शहर में किशोरों को सीरिया के 25 सैनिकों की सामूहिक हत्या करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में सीरिया के सैनिकों की सामूहिक हत्या को फिल्माया गया है. इन सैनिकों की आईएस ने शहर पर 21 मई को कब्जा करने के कुछ ही समय बाद गोली मारकर हत्या कर दी.

इस वीडियो में सैनिक हरी और भूरे रंग की सैन्य वर्दी पहने नजर आते हैं. वीडियो में सैनिक घुटनों के बल जमीन पर बैठे हैं और उनके पीछे कुछ नाबालिग लड़के हाथ में पिस्तौल लिए उनके सिर को निशाना बना रहे हैं. जिन बच्चों को इस वीडियो में गोली मारते दिखाया गया है उनकी औसत उम्र लगभग 12 से 13 साल के बीच हो सकती है. वीडियो में आईएस का झंडा भी नजर आता है. ISIS ने बच्चों से कराया 25 सीरियाई सैनिकों का कत्ल! आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें पलमायरा शहर में किशोरों को सीरिया के 25 सैनिकों की सामूहिक हत्या करते हुए दिखाया गया है.

 

Tags

Advertisement