Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से, नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

बिहार स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से, नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

आज से बिहार के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरु हो रहा है, पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 5.30 बजे इस समारोह का उद्धघाटन करेंगे. 24 मार्च की शाम राज्यपाल रामनाथ कोविन्द समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

Advertisement
  • March 22, 2017 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : आज से बिहार के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरु हो रहा है, पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 5.30 बजे इस समारोह का उद्धघाटन करेंगे. 24 मार्च की शाम राज्यपाल रामनाथ कोविन्द समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. बिहार दिवस समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वैभव और विकास की यात्रा को दर्शाने के लिए की थी. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘नशा मुक्ति’को केन्द्र में रखकर यह आठवां बिहार दिवस समारोह होगा.
 
आठ साल पहले यानि वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार दिवस समारोह मनाने की शुरुआत हुई थी उसके बाद से हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने राज्यवासियों और सभी राजनीतिक दलों को समारोह मे आने का न्योता दिया.
 
बिहारदिवस समारोह में दूसरे राज्यों से आए मशहूर कलाकार और पटना के स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे. इसमें भाग लेने के लिए पूरे राज्य के सभी 38 जिलों से 950 प्रतिभागियों की टीमें आएंगी. इन टीमों में 20-20 सदस्य होंगे. इस टीम में एक 12 सदस्यीय कला जत्था होगा. शेष आठ सदस्यों में वैसे शैक्षणिक कार्यकर्ता होंगे जिन्होंने नशा मुक्ति के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला को सफल बनाने में शानदार योगदान दिया है. प्रशासन ने गांधी मैदान की सुरक्षा के लिए 133 मजिस्ट्रेट के साथ 600 पुलिस जवान और पदाधिकारियों की तैनाती की है.
 

Tags

Advertisement