नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. बीते कुछ दिनों से राजधानी में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान दो लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवा दी है. वहीं, 24 घंटों में राजधानी में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 464 हो गई है. इसी के साथ, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.06% हो गया है.
बता दें कि देश में कोरोना के रोजाना 16 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 1 लाख 44 हजार के पार पहुंच चुकी है। कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है, जहां एक दिन पहले यानि शनिवार को संक्रमण के 20 हजार नए केस सामने आए थे। इसी बीच 17 जुलाई को देश ने 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इस आंकड़े को छूते ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन चुका है, जिसने सबसे ज्यादा कोविड वैक्सीनेशंस किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से सोमवार को कोरोना से जुड़ी आंकड़ों को जारी किया गया। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 16,935 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस दौरान 16,069 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,30,97,510 हो गई है।
भारतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के सक्रिय मरीजों (Covid 19 Active Case) की संख्या पहले से बढ़कर 0.33 फीसदी यानी 1,44,264 पहुंच गई है। जबकि पूरे देश में वायरस की रिकवरी रेट 98.47 फिसदी दर्ज की गई थी। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, कोरोना का प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 6.48 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी हो गई है।
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…