Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ISIS जैसा फर्जी वीडियो बनाने वालों को HSBC ने निकाला

ISIS जैसा फर्जी वीडियो बनाने वालों को HSBC ने निकाला

अंतरराष्ट्रीय बैंक HSBC ने अपने 6 कर्मचारियों को आतंकवादी संगठन ISIS के जैसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वीडियो में कर्मचारियों ने ISIS के आतंकियों की तरह काले कपड़े पहनकर एक दूसरे सहकर्मी को बंधक की तरह नारंगी कपड़े पहनाकर और हाथ में चाक़ू लेकर बनायी हुई थी और बाद में उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया था. 

Advertisement
  • July 7, 2015 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बैंक HSBC ने अपने 6 कर्मचारियों को आतंकवादी संगठन ISIS के जैसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वीडियो में कर्मचारियों ने ISIS के आतंकियों की तरह काले कपड़े पहनकर एक दूसरे सहकर्मी को बंधक की तरह नारंगी कपड़े पहनाकर और हाथ में चाक़ू लेकर बनायी हुई थी और बाद में उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया था. 

 

HSBC बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो के बारे में जानकारी मिलते ही हमने सभी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से कंपनी से निकाल दिया है. साथ ही इस तरह के बेहूदा वीडियो के लिए बैंक सभी से बिना शर्त माफ़ी भी मांगता है. सन अखबार के मुताबिक कर्मचारियों के वीडियो को सोशल साइट इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में इन लोगों ने ‘आलाह हो अकबर’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. 

Tags

Advertisement