Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खून से लाल हुई धनबाद की धरती, पूर्व डिप्टी मेयर समेत चार लोगों को गोलियों से भुना

खून से लाल हुई धनबाद की धरती, पूर्व डिप्टी मेयर समेत चार लोगों को गोलियों से भुना

झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने धनबाद के पूर्व उप मेयर मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद धनबाद में कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया है. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया है. इस बीच डीजीपी ने घटना की जांच के लिए एसआआइटी का गठन कर दिया है.

Advertisement
  • March 21, 2017 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में कल बेहद ही खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया. मंगलवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने धनबाद के पूर्व उप मेयर मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद धनबाद में कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया है. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बना दिया है. इस बीच डीजीपी ने घटना की जांच के लिए एसआआइटी का गठन कर दिया है.

दरअसल मंगलवार देर शाम धनबाद के स्‍टील गेट के पास शाम करीब सात बजे बाइक सवार हमलावरों ने नीरज सिंह की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले में नीरज  के अलावा उनके दोस्त अशोक यादव तथा नीरज के ड्राइवर व बॉडीगार्ड घायल हो गए. उनको तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया, लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका. अपराधी घटना के बाद भागने में सफल रहे. 
 
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने कहा कि धनबाद में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं. अपराध चरम पर है. भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए तेजस्‍वी ने कहा कि झारखंड में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति बेहद खराब है. 

Tags

Advertisement