Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेरठ में एंटी रोमियो अभियान शुरू, कई हिरासत में

मेरठ में एंटी रोमियो अभियान शुरू, कई हिरासत में

मेरठ. पुलिस ने शहर के कई नामी गर्ल्स स्कूल और कॉलेजो के बाहर 'एंटी रोमियो' अभियान चलाया है. पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ कॉलेजो के बाहर खड़े लड़को से पूछताछ की और कुछ को हिरासत में भी ले लिया.

Advertisement
  • March 21, 2017 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ.  पुलिस ने शहर के कई नामी गर्ल्स स्कूल और कॉलेजो के बाहर ‘एंटी रोमियो’ अभियान चलाया है. पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ कॉलेजो के बाहर खड़े लड़को से पूछताछ की और कुछ को हिरासत में भी ले लिया.
अचानक की गई कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया और कई लोग सड़क पर फालतू न खड़े होने में ही भलाई समझी. दरअसल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही अब पुलिस अधिकारी पार्टी के घोषणा पत्र के आधार पर काम करना शुरू कर दिया है.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बीजेपी ने महिलाओं,छात्राओं की सुरक्षा के लिए मैनिफेस्टो में एंटी रोमियो अभियान की घोषणा की थी. अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है इसलिए पुलिस के भी मिजाज बदले नजर आ रहे हैं.
मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज, आरजी इंटर कॉलेज, स्माइल डिग्री कॉलेज, मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल जैसे नामी कॉलेजो के बाहर पुलिस ने ये अभियान चलाया और वहां खड़े युवकों से पूछताछ की. सन्तोषजनक जवाब ना मिलने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि ऊपर से आदेश मिलने के बाद स्कूल कॉलेज के बाहर घूमने वाले शोहदों पर लगाम लगाने के लिए ये अभियान चलाया गया है ताकि महिलाओं को सुरक्षा का भाव महसूस हो और छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगे.  पुलिस की इस पहल की छात्राओं ने तारीफ की है.
 

Tags

Advertisement