महिला को थाने में जिंदा जलाने के मामले पर CM अखिलेश सख्त

यूपी के बाराबंकी में थाने में आग के हवाले की गई महिला की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद सामने आकर बयान दिया है. उनका कहना है कि दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
महिला को थाने में जिंदा जलाने के मामले पर CM अखिलेश सख्त

Admin

  • July 7, 2015 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लखनऊ. यूपी के बाराबंकी में थाने में आग के हवाले की गई महिला की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद सामने आकर बयान दिया है. उनका कहना है कि दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

आपको बता दें कि बाराबंकी थाने में कथित तौर पर जलाई गई महिला की लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई. पीड़ित महिला एक पत्रकार की मां थी. उसका आरोप था कि पुलिस लॉकअप से अपने पति को छुड़ाने के लिए रिश्वत देने से इनकार करने पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में थाना प्रभारी और उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

महिला से हुई थी बलात्कार की कोशिश
पीड़ित महिला नीतू द्विवेदी ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा था कि सोमवार सुबह वह लॉकअप में बंद अपने पति रामनारायण को छुड़ाने के लिए कोठी थाने पहुंची थी. वहां थानेदार राम साहब सिंह यादव और उप-निरीक्षक अखिलेश राय ने उससे एक लाख रुपये की मांग की. पैसा देने से इंकार करने पर दोनों पुलिसवालों ने उसके साथ गाली-गलौज की, बलात्कार की कोशिश भी की और आखिरकार उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

एजेंसी इनपुट भी

Tags

Advertisement