Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video : छेड़खानी पर लड़की ने बरसाए डंडे तो चारों के मुंह से निकला- दीदी माफ कर दो….

Video : छेड़खानी पर लड़की ने बरसाए डंडे तो चारों के मुंह से निकला- दीदी माफ कर दो….

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लड़की ने छेड़खानी और फब्तियां कस रहे चार लड़कों की जमकर पिटाई कर डाली. मामला वूमेन पावर लाइन का है. जब लड़की डंडे बरसा रही थी तो आरोपियों के मुंह से निकल रहा था दीदी माफ कर दो......देखें पूरी घटना का वीडियो

Advertisement
  • March 21, 2017 6:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लड़की ने छेड़खानी और फब्तियां कस रहे चार लड़कों की जमकर पिटाई कर डाली.  मामला वूमेन पावर लाइन का है.
मिली जानकारी के मुताबिक इस जगह पर कुछ लड़के रोज खड़े होकर गुजर रहीं लड़कियों के साथ छेड़खानी करते थे. आदत के मुताबिक सोमवार को भी इन आरोपियों ने दो लड़कियों पर अश्लील कमेंट किए.
लेकिन इन लड़कियों ने इसको नजरंदाज कर दिया तो उन चारों के हौसले बढ़ गए और छेड़खानी शुरू कर दी. इस पर एक लड़की का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया.


और सामने से आ रहे एक पुलिस वाले का डंडा खींचकर चारों के ऊपर टूट पड़ी. जब आरोपियों के ऊपर डंडे बरस रहे थे तो उनके मुंह से यही निकल रहा था कि दीदी माफ कर दो..दीदी माफ कर दो.
इस दौरान देखने वालों की अच्छी-खासी भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी ने पूरे नजारे का वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया में लाखों लोग देख चुके हैं.  फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया है. 

Tags

Advertisement