गया. लेखक सत्यपाल चंद्रा की नई किताब को लेकर विवाद हो गया है. चंद्रा की नई किताब ‘व्हेन हेवन फॉल्स डाउन’ (जब जन्नत गिरती है) को लेकर कुछ अतिवादियों ने लेखक को जान से मारने की धमकी दी है.
लेखक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराई है. चंद्रा के मुताबिक किताब के विरोधियों उनकी किताब को लेकर चंद्रा और उनके परिवार को जगह-जगह धमकी भरे पोस्टर चिपका कर जान से मारने की धमकी दी है.
क्या है पूरा मामला ?
किताब में चार मौलवियों द्वारा एक लड़की के क्रूर बलात्कार का प्रसंग है. इसीको लेकर विरोध किया जा रहा है. लेखक ने यह प्रसंग सत्य घटना पर आधारित बताया है. पोस्टरों में चंद्रा की किताब ‘व्हेन हेवन फॉल्स डाउन’ को गैर-इस्लामिक करार देते हुए चंद्रा को गिरफ्तार करने और किताब पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई है. थाना प्रभारी ने शुरुआती आनाकानी के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं गया एसएसपी मनु महाराज ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
चंद्रा का कहना है, ‘दंगों, लव-जिहाद, वैश्यावृत्ति, मानव तस्करी और चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लिखी गई किताब ‘व्हेन हेवन फॉल्स डाउन’ के ज्यादातर अंश सत्य घटनाओं पर आधारित हैं.’किताब में प्रेम कहानी भी है. किताब के अंत में चंद्रा ने लिखा है, ‘मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और मेरी मंशा दंगों का सटीक चित्र खींचने की है. अगर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं अग्रिम माफी मांगता हूं.’
बिहार के नक्सल-प्रभावित गांव से आने वाले 27 वर्षीय लेखक सत्यपाल चंद्रा की यह 10वीं किताब है. युवा लेखक चंद्रा स्थानीय प्रशासन द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं. सुरक्षा कारणों से फिलहाल लेखक दिल्ली में हैं.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…