लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है और उनकी कैबिनेट ने भी शपथ ले ली है. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कुल 47 मंत्री हैं और इसमें से 13 को राज्यमंत्री बनाया गया है.
योगी कैबिनेट में कई ऐसा नेता भी हैं जो चुनाव से पहले दूसरे दलों से निकलकर बीजेपी में शामिल हुए थे. दल बदलने के बाद मंत्री बनने वाले नेताओं की सूची नीचे दी जा रही है.
रीता बहुगुणा जोशी
रीता बहुगुणा लखनऊ कैंट से विधायक चुनी गई हैं. चुनाव से पहले वह कांग्रेस के साथ थीं और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं. इनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा भी यूपी के सीएम रह चुके हैं.
अनिल सिंह राजभर
उन्होंने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली. वह पश्चिमी यूपी से आते हैं. वह सीपीआई और बसपा से होते हुए बीजेपी पहुंचे थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य
मौर्य कुशीनगर की पडरौना सीट से विधायक चुने गए हैं. वह चुनाव के पहले बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
धर्म सिंह सैनी
उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वह बीजेपी में आने से पहले बसपा में थे. वह चौथी बार विधायक बने हैं. वह सहारनपुर की नकुड़ सीट से विधायक हैं. यूपी से पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
लक्ष्मी नारायण चौधरी
चौधरी मथुरा की छाता विधानसभा सीट से विधायक हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. बीजेपी में आने से पहले वह बसपा में थे.
दारा सिंह चौहान
चौहान मऊ की मधुबन सीट से विधायक हैं और सांसद रह चुकेे हैं. 2015 में वह बसपा छोड़कर सपा में आ गए थे और अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.