Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए करेगी काम: योगी आदित्यनाथ

UP सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए करेगी काम: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश के विकास और सरकार की प्रतिबद्धताओं पर बात की. योगी ने कृषि, रोजगार, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे मसलों पर बता की.

Advertisement
  • March 19, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश के विकास और सरकार की प्रतिबद्धताओं पर बात की. योगी ने कृषि, रोजगार, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे मसलों पर बता की. 
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी को विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाएंगे. सबका साथ सबका विकास, सरकार का मंत्र होगा. सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य करेगी. इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार बनाया जाएगा. योगी ने किसानों की बात करते हुए कहा कि कृषि प्रदेश के विकास का आधार बनेगा. 
 
कानून व्यवस्था होगी चाक चौंबद
सीएम ने कानून व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था से यहां की जनता को नुकसान पहुंचा है. हमारी सरकार लोक कल्याण के लिए काम करेगी. सरकार कानून व्यवस्था चाक चौंबद रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम जनता को किए गए सारे वादे पूरे करेंगे. 
 
साथ ही उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर भी बात की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी भर्तिंयों में पारदर्शिता लाई जाएगी. पूर्ववर्ती सरकार के खराब प्रशासन का खामियाजा युवा पीढ़ी को भुगतान पड़ा है. युवाओं को विकास के सुगम अवसर प्राप्त हो इसके लिए सरकार पूरी तन्मयता से काम करेगी. निवेश का बढ़ावा देते हुए राज्य का संतुलित विकास किया जाएगा. नौजवानों को राज्य में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
 
महिला सशक्तीकरण के लिए होग प्रयास
योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर भी प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सश​क्तीकरण और उन्हें समान अवसर देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. 
 
 
योगी ने आगे कहा कि गरीबों और दलितों के लिए काम करेंगे. पूर्वांचल और बुंदेलखंड बोर्ड बनाया जाएगा. दीनदयाल जी के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उत्तर प्रदेश में परिवर्तन लाने का जो आदेश यूपी की जनता ने दिया है उसको पूरा किया जाएगा.

Tags

Advertisement