मनोज तिवारी ने सरेआम किया महिला टीचर का अपमान, वीडियो वायरल
मनोज तिवारी ने सरेआम किया महिला टीचर का अपमान, वीडियो वायरल
एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी विवादों में घिर गए हैं. उनपर मंच पर एक शिक्षिका को धमाकाने का आरोप लगा है. मामला सिर्फ इतना ही नहीं है, जब मनोज तिवारी से पत्रकारों ने इस बात पर उनसे सफाई मांगी तो उन्होंने कहा कि क्या उस महिला ने आत्महत्या की या मेरे खिलाफ कोई एफआईआर कराई है?
March 18, 2017 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी विवादों में घिर गए हैं. उनपर मंच पर एक शिक्षिका को धमाकाने का आरोप लगा है. मामला सिर्फ इतना ही नहीं है, जब मनोज तिवारी से पत्रकारों ने इस बात पर उनसे सफाई मांगी तो उन्होंने कहा कि क्या उस महिला ने आत्महत्या की या मेरे खिलाफ कोई एफआईआर कराई है?
दरअसल मामला यमुना विहार इलाके का है जहां एक कार्यक्रम में मनोज तिवारी गए थे. वहां मंच का संचालन कर रही एक महिला टीजर ने उनसे गाना गाने की अपील की क्योंकि वो नेता बनने से पहले भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक भी रह चुके हैं.
इतनी सी बात पर मनोज तिवारी ने उस महिला टीचर को स्टेज से ही जमकर लताड़ लगा दी. यहां तक कि उन्होंने महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान जारी करते हुए उन्हें स्टेज से नीचे उतर जाने को भी कह दिया.
आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मनोज तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.