Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • थाने में मनचले की लड़की ने की पिटाई, वीडियो वायरल

थाने में मनचले की लड़की ने की पिटाई, वीडियो वायरल

लखनऊ. पीलीभीत जिले में एक लड़की मनचले से इतनी परेशान हुई कि उसे थाने ले जाकर उसकी जमकर धुनाई की. खास बात यह है कि लड़की जब मनचले की पिटाई कर रही थी तब पुलिस बीच-बचाव करने के बजाए इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी जे.के. शाही […]

Advertisement
  • July 7, 2015 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लखनऊ. पीलीभीत जिले में एक लड़की मनचले से इतनी परेशान हुई कि उसे थाने ले जाकर उसकी जमकर धुनाई की. खास बात यह है कि लड़की जब मनचले की पिटाई कर रही थी तब पुलिस बीच-बचाव करने के बजाए इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.

वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी जे.के. शाही ने बताया कि लड़की ने मामला दर्ज नहीं कराया इसलिए लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन वीडियो बनाने की जांच जरूर कराई जाएगी.

यह है मामला

पीलीभीत के एक इंटर कॉलेज के सामने संजना को अंकित नाम का लड़का रोजाना परेशान करता था और अश्लील कमेंट करता था. उसकी हरकतों से काफी परेशान होने के बाद शनिवार को जब अंकित ने संजना को परेशान किया तो संजना उसे पकड़कर पास के ही एक पुलिस स्टेशन ले गई. बाद में संजना ने घर जाकर पूरी बात अपने परिवार को बताई. इसके बाद परिवार के साथ संजना एक बार फिर थाने पहुंची और फिर यहां उसने अंकित की जमकर पिटाई की. आरोपी ने पैर पकड़कर लड़की से माफी भी मांगी.

Tags

Advertisement