रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जमीनी विवाद में एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई पर तेजाब से हमला कर दिया. जिससे पीड़ित गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर हालत में पीड़ित को सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मामला रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज बाजार के पास का बताया जा रहा है. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया उल्टे पीड़ित को ही सुलह का दबाव बना रही है.
बताया जा रहा है कि पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर तारा प्रसाद पर इनके ही चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर तेजाब से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घायल तारा प्रसाद का चचेरे भाई से जमीनी विवाद चल रहा है. बीती रात वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तभी रास्ते में चचेरे भाई अपने दो रिस्तेदारों के साथ मोटर साईकिल से आकर तेजाब फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के बजाए उलटे पीड़ित पर ही सुलह का दबाव बना रही है.