Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP : दहेज में कार न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को मारी गोली

UP : दहेज में कार न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक शख्स की जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.

Advertisement
  • March 17, 2017 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक शख्स की जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पिछले काफी समय से अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था.
 
ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी आरोपी की मदद कर रहे थे. यह मामला प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधिकारी ने बताया की आरोपी दिनेश सोनकर की शादी 20 वर्षीय सीमा देवी के साथ पिछले साल 27 फरवरी 2016 को हुई थी. पिछले साल से ही वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था.
 
हाल ही में दिनेश ने अपनी पत्नी सीमा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृत सीमा के पिता ने आरोप लगाया है की ससुराल पक्ष के लोग कार की मांग को लेकर उनकी बेटी का पति दिनेश सोनकर, देवर उमलेश, कंचना देवी, निशा और भईयन इत्यादि अन्य ससुराली उसे प्रताड़ित करते थे.
 
 
बता दें की पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ दहेज और हत्या का मुकदमा दायर कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सीमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया है. 
 

Tags

Advertisement