नई दिल्ली: एम्स की 5000 नर्सें आज एक दिन की सामूहिक हड़ताल पर हैं. इन नर्सों ने सातवें वेतन आयोग में भेदभाव के विरोध में एकसाथ छुट्टी ले ली है. जिससे कि इलाज के लिए आ रहे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना कर ना पड़ रहा हैं.
दरअसल, जानकारी के अनुसार नर्सों ने ये हड़ताल सातवें वेतन आयोग में भेदभाव के विरोध में किया है. नर्सो का कहना है कि सातवें वेतन आयोग को लेकर उनसे भेदभाव किया जा रहा है. इसके अलाव नर्सो ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वह अनिशिचत कालीन हड़ताल पर जा सकती है.
नर्सो की मांग कि उनके पे ग्रेड को 4600 से बढ़ाकर 5400 कर दिया जाए और उनके भत्ते को 7800 रुपये कर दिया जाए. एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष हरीश का यह भी कहना है कि जोखिम भत्ता और रात को ड्यूटी करने का भत्ता भी नर्सो को मिलना चाहिए. यह अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलता है. हरीश ने आगे यह भी कहा कि हम रोज कई तरह के जोखिम का सामना करते हैं ऐसे में यह भत्ता जरूरी है. बता दें कि 26 फरवरी, 2016 को प्रबंधन के आश्वासन के बाद नर्स यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी.