शिवसेना का फडणवीस सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 2 दिन में हो किसानों की कर्जमाफी तभी चलेगा सदन

हाराष्ट्र सरकार के लिए गले की हड्डी बनी शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अल्टीमेटम दिया है. शिवसेना ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की कर्जमाफी का फैसला दो दिन के अंदर ले, वरना विधानसभा में बजट पास नहीं होने दिया जाएगा.

Advertisement
शिवसेना का फडणवीस सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 2 दिन में हो किसानों की कर्जमाफी तभी चलेगा सदन

Admin

  • March 16, 2017 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के लिए गले की हड्डी बनी शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अल्टीमेटम दिया है. शिवसेना ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की कर्जमाफी का फैसला दो दिन के अंदर ले, वरना विधानसभा में बजट पास नहीं होने दिया जाएगा. हालांकि इस ऐलान के पहले शिवसेना के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर उनके मुलाकात की जिसमें दिवाकर रावते, एकनाथ शिंदे, रामदास कदम और सुभाष देसाई शामिल थे.
 
 
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है जिसके चलते शिवसेना महाराष्ट्र में भी किसानों के कर्जमाफी की मांग कर रही है. जानकारी के अनुसार शिवसेना के मंत्रियों ने फडणवीस से कहा कि सीएम सदन में सरकार को इस बारे में स्थिति साफ करनी चाहिए कि वो किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कब से कर रही है. इसके बाद ही सदन का कामकाज चल पाएगा.
 
 
वहीं शिवसेना के अल्टीमेटम के बाद फडणवीस कर्जमाफी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा सकते हैं. इसके चलते वह दो दिन के लिए दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं और उनसे आर्थिक साहयता की मांग कर सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के उपर पहले से ही चार लाख करोड़ का कर्ज है. जिसकी किश्त चुकाने के लिए हर साल सरकारी खजाने से करीबन 25,000 करोड़ रुपए जाता है. ऐसी स्थिती में फडणवीस सरकार के लिए किसानों की कर्जमाफी के लिए अतिरिक्त 23 हजार करोड़ का इंतजाम करना मुश्किल होगा.

Tags

Advertisement