Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अवैध संबंधों में बाधक पति की पत्नी ने कराई हत्या, दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

अवैध संबंधों में बाधक पति की पत्नी ने कराई हत्या, दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

दादरी : नोएडा के दादरी में अवैध संबंधों में बाधा बने पति की हत्या का मामला सामने आया है. एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को दागदार कर दिया . पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. उसके शव को जंगल में फेंक […]

Advertisement
  • March 16, 2017 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दादरी : नोएडा के दादरी में अवैध संबंधों में बाधा बने पति की हत्या का मामला सामने आया है. एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को दागदार कर दिया . पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद इस मामले का खुलासा किया है.
 
 
खबरों के अनुसार सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित संतोष कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या कर दी. दस मार्च को पति की हत्या करने के बाद उसने शव रूपबास गांव के जंगल में मिट्टी में दफना दिया. इसके बाद सूरजपुर कोतवाली में दस मार्च को ही तहरीर दी कि उसका पति कहीं गुम हो गया है. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली.
 
थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बीते 10 मार्च को रूपवास के जंगल में रेलवे लाइन के किनारे एक सड़ी-गली लाश मिली थी. लाश के कुछ अंग भी गायब थे. संभावना जतायी जा रही थी कि जानवरों ने लाश के अंगों को खाया है. पुलिस को जांच में पता चला कि मरने वाले का नाम नजाकत है, जो हापुड़ का रहने वाला था, दादरी में रह रहा था.
 
जिसके बाद पुलिस ने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो जो सच सामने आया वो सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की थी. 
 
पुलिस के अनुसार हापुड़ के देहरा का रहने वाला 35 वर्षीय नजाकत अपनी पत्नी मोहसिना व छह साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा की संतोष नगर कॉलोनी में रहता था. उसका ग्रेटर नोएडा में अपना मकान है. दस मार्च को मोहसिना ने सूरजपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति कही गुम हो गया है। पुलिस की पूठताछ में पत्नी ने खुलासा किया कि वो अपने पति की संपत्ति को प्रेमी के साथ मिलकर हड़पना चाहती थी.

Tags

Advertisement