Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उन्नाव : समझौता नहीं करने पर गैंगरेप पीड़िता की आंख फोड़ी

उन्नाव : समझौता नहीं करने पर गैंगरेप पीड़िता की आंख फोड़ी

उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के पतन के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं. उन्नाव में एक रेपिस्ट के भाई के द्वारा गैंगरेप पीड़िता की आंख फोड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता पर गैंगरेप के मामले में सुलह करने का दबाव बना रहा था.

Advertisement
  • March 16, 2017 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उन्नाव : उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के पतन के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं. उन्नाव में एक रेपिस्ट के भाई के द्वारा गैंगरेप पीड़िता की आंख फोड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता पर गैंगरेप के मामले में सुलह करने का दबाव बना रहा था. लेकिन पीड़िता ने किसी भी प्रकार के समझौते से इंकार कर दिया था. जिसके बाद बौखलाए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.
 
खबरों के अनुसार उन्नाव जिले के मांखी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ 15 मई 2015 को पड़ोसी गांव जोधाखेड़ा निवासी मुन्ना और मतई ने गैंगरेप किया था. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. 10 जुलाई 2015 से दोनों अभी जेल में ही हैं. बताया जा रहा है अपराधी मुन्ना का भाई पुत्तन रेप पीड़िता और उसके परिवार पर सुलह का लगातार दबाव बना रहा था. 
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार माखी थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय एक लड़की जंगल में लकड़ी बीनने गई थी. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे पकड़कर उसकी आंखों पर सूए से वार किया, जिससे वे फूट गईं. उन्होंने बताया कि घायल बालिका को उसके परिजनों ने मियागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. 
 
डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि यह घटना बहुत ही गंभीर है और यह हमारे संज्ञान में है. मामले में पहले के आरोपी जेल में हैं. इस बार जिनकी भी भूमिका है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गयी है. उन्नाव की एसपी को पीडि़ता के भरपूर सहयोग और सुरक्षा के भी निर्देश दिए गये हैं. इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. 

Tags

Advertisement